*बारहवीं के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर*
पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से बीएससी और एमएससी डिग्री का एकसाथ 5 साल की कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है !
कोर्स से जुड़ी जानकारी -
1. यह *केवल विज्ञान समूह* के लिए है फिर चाहे वो मैथ्स या बायो ग्रुप से हो |
2. कोर्स 5 वर्ष का होगा जिसमे 3 वर्ष बीएससी और 2 वर्ष एमएससी होगा |
3. इसमें एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दिलाना होगा उसमे सेलेक्ट होने के बाद ही एडमिशन मिलेगा |
4. सेलेक्ट हुए विद्यार्थी को हर माह 5,000 रूपये का स्कालरशिप मिलेगा और प्रोजेक्ट के लिए सालाना 20,000, हास्टल की भी सुविधा.
5. फॉर्म डालने के लिए 12 वी में कम से कम 60% अंक ओबीसी एवं जनरल केटेगरी के लिए और 55% अंक एस. सी एवं एस. टी केटेगरी के लिए अनिवार्य है |
6.ऑनलाइन फार्म फीस ओबीसी/ जनरल - 1000 rs और एस. टी./ एस. सी 550rs एवं अन्य बैंकिंग चार्ज 8. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई 2019 है
8. प्रवेश परीक्षा की तिथि 11 जून 2019, समय 11am से 2pm
9. एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा 4 जून 2019 से
अधिक जानकारी के लिए निचे pdf देखे या इस नम्बर पर कांटेक्ट करें।
Yaduraj
Research Associate, PRSU, Raipur.
Mo. -Calling 7987523417,
Whtspp- 8458899014.
नीचे दी गयी लिंक में कम्प्लीट pdf है।
http://www.cbsraipur.ac.in/AdminCBS/Upload_Data/Home_News/201.pdf
फॉर्म ऑनलाइन निम्न वेबसाइट से चालू हो गया है
https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&url=http://prsuuniv.in/&ved=2ahUKEwjZhaSy1J_iAhVB4HMBHRKTABMQFjAPegQIARAB&usg=AOvVaw1o4Q_vkiQsnHREcMy3kUWR
No comments:
Post a Comment
थैंक्स फॉर कमेंट